- हिन्दू कालेज में स्वच्छता अभियान
प्रो अंजू श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों के लिए और अधिक सक्रिय होने का आह्वान किया। प्रो श्रीवास्तव ने दिल्ली सरकार द्वारा स्वच्छता माह के अंतर्गत 'दिल्ली को कूड़े से आज़ादी' अभियान का भी शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि दोनों अभियानों के लिए स्वयं सेवकों के दो अलग अलग दल गठित किये गए हैं जो महाविद्यालय परिसर के भीतर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान को गति देंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने स्वच्छता अभियान के दलों का परिचय दिया। ईशान, शौर्य , खुशी, कुणाल, रौनक, प्रिय, अविनूर, अर्चिता द्विवेदी, गौरव सहित अन्य स्वयं सेवक इन दलों में भाग ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें