वाराणसी : पत्रकारों के लिए हेरिटेज आईएमएस की सौगात : ‘स्वास्थ्य परिवार कार्ड’ लॉन्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 अगस्त 2025

वाराणसी : पत्रकारों के लिए हेरिटेज आईएमएस की सौगात : ‘स्वास्थ्य परिवार कार्ड’ लॉन्च

  • प्रेस क्लब व काशी पत्रकार संघ के सदस्यों व परिजनों को मिलेगी रियायती व निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं

Journalist-treatment-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता का परचम लहराने वाले हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) ने पत्रकार समुदाय को एक नई सौगात दी। अपनी सेवाओं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अस्पताल ने ‘हेरिटेज स्वास्थ्य परिवार कार्ड’ लॉन्च किया। यह कार्ड विशेष रूप से वाराणसी प्रेस क्लब और काशी पत्रकार संघ के सभी सदस्यों व उनके परिजनों के लिए जारी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पराड़कर भवन में आयोजित समारोह बड़ी संख्या में पत्रकार, वरिष्ठ चिकित्सक और प्रबंधन प्रतिनिधि उपस्थित थे। जैसे ही कार्ड लॉन्च की घोषणा हुई, हॉल तालियों से गूंज उठा।


लाभों की जानकारी

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कार्डधारकों को ओपीडी कंसल्टेशन, लैब टेस्ट, सीटी स्कैन, एमआरआई और डायग्नोस्टिक सेवाओं पर छूट मिलेगी। साथ ही फार्मेसी से दवाइयाँ रियायती दर पर उपलब्ध होंगी। आईपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में विशेष लाभ, तथा हार्ट सर्जरी, रीनल ट्रांसप्लांट व एंजियोप्लास्टी जैसी बड़ी सर्जरी पर भी सुविधाएं दी जाएंगी। कई निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी इस कार्ड में शामिल हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. आकाश राय ने कहा, पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। यह कार्ड उसी भावना से शुरू किया गया है।


पत्रकारों की प्रतिक्रिया

वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी ने इसे पत्रकारों के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा, भागदौड़ भरे जीवन में स्वास्थ्य की उपेक्षा आम है। अब पत्रकार और उनके परिवार उच्चस्तरीय सुविधाएं किफायती दरों पर पा सकेंगे। काशी पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य एके लारी ने कहा, यह पहल पत्रकार समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाली है। इससे साथियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। वरिष्ठ पत्रकार कुमार विजय ने कहा, हम लोग अक्सर दूसरों की समस्याएं उठाते हैं लेकिन अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। यह कार्ड हमारे लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है। युवा पत्रकार अमित गुप्ता ने कहा, हमारे पेशे में अचानक स्वास्थ्य आपात स्थिति आ सकती है। ऐसे में यह कार्ड आर्थिक बोझ को कम करेगा। यह पत्रकारिता परिवार के लिए बड़ी सौगात है। महिला पत्रकार श्रीमती निधि मिश्रा ने कहा, परिवार के लिए भी यह कार्ड बहुत उपयोगी है। महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य को पीछे रख देती हैं, लेकिन अब हमारे पास नियमित जांच और इलाज का भरोसेमंद विकल्प है।


हेरिटेज आईएमएस की पहचान

गौरतलब है कि हेरिटेज उत्तर प्रदेश का अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान है, जहां 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर, अत्याधुनिक मशीनें और 31 वर्षों का अनुभव स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: