नालंदा : ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत डॉजबॉल मैच का शुभारंभ, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 31 अगस्त 2025

नालंदा : ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत डॉजबॉल मैच का शुभारंभ, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया

Khelo-india-nalanda
पटना/नालंदा, 30 अगस्त (रजनीश के झा)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो  द्वारा नालंदा के  बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण के  मैदान में ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के तहत दूसरे दिन के मुख्य अतिथि माननीय सांसद कोशलेंद्र कुमार और सम्मानित अतिथी रग्बी अंतराष्ट्रीय खिलाडी श्वेता शाही उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने वहां लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है विशेषकर उन योजनाओं की, जिनका लाभ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच रहा है। डॉजबॉल प्रतियोगिता में जिले के कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में स्वेता शाही स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम को सांसद द्वारा  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया।


इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर तबका विकास की मुख्यधारा में शामिल हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार मिलकर राज्य के विकास को गति देने के लिए सतत कार्य कर रही हैं। मौके पर उपस्थित रहुई पैक्स अध्यक्ष भवानी सिंह ने भी लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारें में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही ने खेलों इंडिया के तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारें में युवाओं को अवगत कराया साथ ही मेडल लाओ और नौकरी पाओ के लिए युवाओं  को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में 'एक पेड़ पर मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही, बुनकर नवीन कुमार, राष्ट्रीय पैरा खिलाडी कन्हैया कुमार को माननीय सांसद  द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान  केंद्र योजनाओं की योजनाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन द्वारा किया गया। मौके पर विभाग के अरविंद कुमार और विभागीय कलाकार मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: