- आयोजक सैय्यद मेंहदी फैज़ी ने अज़ादारों का किया आभार व्यक्त
हजारों अजादारों के बीच प्रयागराज बख्शी बाज़ार की अंजुमन गुनचए कासिमिया से नियाजुल हसन, हाशिम बांदवी, यासिर मंज़ूर, जिब्रान रिज़वी, मोहममद मेहंदी, सय्यद हैदर मेंहदी, आबिद हुसैन, फैज़ रज़ा, नाज़िर हुसैन, मिर्ज़ा शिराज, मिर्ज़ा साहिब, सादिक रिज़वी, अलमदार हुसैन और अम्मार रिज़वी ने सीना जनी करते हुवे बेहतरीन कलाम पेश किए। करबला में इमाम हुसैन ने यजीद के अत्याचारों का डट कर मुकाबला किया लेकिन इस्लाम पर कोई आंच नहीं आने दी। इमाम हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए अपने छः महीने के बेटे अली असगर को भी कुर्बान कर दिया। हजारों की संख्या में हुसैनियों ने मजलिस में शिरकत कर के करबला वालों को पुरसा पेश किया, बाद मजलिस मोहम्मद असकरी उर्फ मुन्ने भाई ने तबर्रुक तकसीम किया। सय्यद नक़वी, सय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु, अनवर रिज़वी, डाक्टर अज़हर रिज़वी आदि ने मजलिस का सकुशल संचालन किया। इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी मौजूद रहे हैं और लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें