प्रयागराज : पूर्व पीसीएस अधिकारी नूह रिज़वी के आवास पर हुई मजलिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 31 अगस्त 2025

प्रयागराज : पूर्व पीसीएस अधिकारी नूह रिज़वी के आवास पर हुई मजलिस

  • आयोजक सैय्यद मेंहदी फैज़ी ने अज़ादारों का किया आभार व्यक्त 

Mazlis-prayagraj
प्रयागराज (रजनीश के झा)। दायरा शाह अजमल कच्ची हवेली में हर साल की तरह इस साल भी करबला के शहीदों की याद में मजलिस का आयोजन हुआ। ये मजलिस पूर्व पीसीएस अधिकारी नूह रिज़वी के आवास पर करबला की शहादत पर पुरसा पेश करने के लिए हज़ारों हुसैनी अज़ादार के बीच की गई और करबला के उन बहत्तर शहीदों को पुरसा पेश किया गया जिन्होंने करबला में मोहम्मद साहब के दीन को बचाने के लिए ख़ुदा की राह में सब कुछ कुर्बान कर दिया। करबला में एक यजीद नामक ऐसा व्यक्ति था जो इस्लाम के बताए हुवे रास्ते से हट कर काम करता था और अपना बनाया हुआ कानून चलाना चाहता था लेकिन इमाम हुसैन उसके बनाए हुवे गलत कानून का विरोध कर रहे थे जिसकी वजह से यजीद इमाम हुसैन के साथ अत्याचार कर रहा था। हुसैन के घराने पर पानी तक बंद कर दिया वो सोच रहा था कि हुसैन मेरी शर्तें मान लेंगे लेकिन हुसैन ने उसके अत्याचारों का डट कर मुकाबला किया और इस्लाम को बचा लिया। इस मजलिस को मौलाना अख्तर हसन रिज़वी ने खेताब किया। सोज ख्वानी फैजान आब्दी ने किया।


हजारों अजादारों के बीच प्रयागराज बख्शी बाज़ार की अंजुमन गुनचए कासिमिया से नियाजुल हसन, हाशिम बांदवी, यासिर मंज़ूर, जिब्रान रिज़वी, मोहममद मेहंदी, सय्यद हैदर मेंहदी, आबिद हुसैन, फैज़ रज़ा, नाज़िर हुसैन, मिर्ज़ा शिराज, मिर्ज़ा साहिब, सादिक रिज़वी, अलमदार हुसैन और अम्मार रिज़वी ने सीना जनी करते हुवे बेहतरीन कलाम पेश किए। करबला में इमाम हुसैन ने यजीद के अत्याचारों का डट कर मुकाबला किया लेकिन इस्लाम पर कोई आंच नहीं आने दी। इमाम हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए अपने छः महीने के बेटे अली असगर को भी कुर्बान कर दिया। हजारों की संख्या में हुसैनियों ने मजलिस में शिरकत कर के करबला वालों को पुरसा पेश किया, बाद मजलिस मोहम्मद असकरी उर्फ मुन्ने भाई ने तबर्रुक तकसीम किया। सय्यद नक़वी, सय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु, अनवर रिज़वी, डाक्टर अज़हर रिज़वी आदि ने मजलिस का सकुशल संचालन किया। इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी मौजूद रहे हैं और लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: