- कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
मैच में बारिश के खलल के कारण दूसरी पारी में सिर्फ़ आठ ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद नतीजा डकवर्थ–लुइस–स्ट्रन (डीएलएस) मेथड से तय किया गया। कानपुर सुपरस्टार्स ने काफ़ी अनुशासन के साथ गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम को सिर्फ़ 41 रन तक ही सीमित रखा। गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई विनीत पंवार और आक़िब ख़ान ने की। आक़िब ने 3 ओवर में मात्र 5 रन दिए, उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 1.7 रही और उन्होंने एक विकेट भी झटका। समीर रिज़वी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ों की सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने 14 रनों से जीत दर्ज की। समीर रिज़वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाए रखा। अब कानपुर सुपरस्टार्स का अगला मुकाबला अजेय काशी रुद्रास से होगा। यह मैच भी कानपुर टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत के बिना उनका प्लेऑफ़ में पहुँचना मुश्किल हो जाएगा। सुपरस्टार्स के बल्लेबाज़ भी अपने कप्तान के साथ मिलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे, ताकि इस अहम मुकाबले में टीम को सीज़न की एक और जीत दिलाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें