लखनऊ : सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अगस्त 2025

लखनऊ : सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स:

  • कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत

Lucknow-cricket
लखनऊ, (रजनीश के झा)। यूपी टी20 लीग में प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए कानपुर सुपरस्टार्स* जोरदार वापसी कर रहे हैं। कप्तान समीर रिज़वी ने लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को इस सीज़न की पहली जीत दिलाई। कानपुर सुपरस्टार्स ने सोमवार दोपहर मेरठ मैवरिक्स का सामना किया, जहाँ प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी। इस अहम मौके पर कप्तान समीर रिज़वी अपनी टीम के लिए मजबूती से खड़े रहे। पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए, जहाँ उन्होंने 49 गेंदों पर 93 रन बनाए थे (जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे), रिज़वी इस बार भी लगभग अकेले दम पर टीम को संभालते रहे। मैवरिक्स के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 48 गेंदों पर शानदार 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे, और टीम का स्कोर 20 ओवर में 149 रन तक पहुँचाया।


मैच में बारिश के खलल के कारण दूसरी पारी में सिर्फ़ आठ ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद नतीजा डकवर्थ–लुइस–स्ट्रन (डीएलएस) मेथड से तय किया गया। कानपुर सुपरस्टार्स ने काफ़ी अनुशासन के साथ गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम को सिर्फ़ 41 रन तक ही सीमित रखा। गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई विनीत पंवार और आक़िब ख़ान ने की। आक़िब ने 3 ओवर में मात्र 5 रन दिए, उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 1.7 रही और उन्होंने एक विकेट भी झटका। समीर रिज़वी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ों की सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने 14 रनों से जीत दर्ज की। समीर रिज़वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाए रखा। अब कानपुर सुपरस्टार्स का अगला मुकाबला अजेय काशी रुद्रास से होगा। यह मैच भी कानपुर टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत के बिना उनका प्लेऑफ़ में पहुँचना मुश्किल हो जाएगा। सुपरस्टार्स के बल्लेबाज़ भी अपने कप्तान के साथ मिलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे, ताकि इस अहम मुकाबले में टीम को सीज़न की एक और जीत दिलाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: