मधुबनी : फरिश्ता बनी मधुबनी पुलिस: लापता बच्ची को 3 घंटे में सकुशल लौटाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मधुबनी : फरिश्ता बनी मधुबनी पुलिस: लापता बच्ची को 3 घंटे में सकुशल लौटाया

  • फुर्तीली कार्रवाई का उदाहरण: नगर थाना अध्यक्ष और टीम को जिला पदाधिकारी की बधाई

Madhubani-police-recover-girl-child
मधुबनी, 29 अगस्त (रजनीश के झा)। कोतवाली चौक वार्ड संख्या 42 की 3 वर्षीय बच्ची आरफा सिद्दीकी शुक्रवार को अचानक घर से लापता हो गई। बच्ची के पिता अखलाख सिद्दीकी नमाज़ अदा करने गए थे, और लौटने पर बच्ची के गायब होने का पता चला। पिता ने तत्काल नगर थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी। नगर थाना अध्यक्ष ने व्यक्तिगत तत्परता दिखाते हुए भोजन छोड़ तुरंत टीम संग मौके पर पहुँचकर सघन खोज अभियान शुरू किया। उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह हुआ कि मात्र 3 घंटे के भीतर बच्ची को 3.5 किलोमीटर दूर सिंगिनिया चौक से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।


थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने इलाके में व्यापक तलाशी शुरू की और सीसीटीवी फुटेज समेत स्थानीय सूचना नेटवर्क का उपयोग किया। अंततः बच्ची को बिना किसी नुकसान के उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता अखलाख सिद्दीकी ने भी भावुक होकर कहा, “जिला प्रशासन और नगर थाना टीम का मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। अगर इनकी त्वरित कार्रवाई नहीं होती तो पता नहीं क्या हो जाता। ये हमारे सच्चे रक्षक हैं।” जिलाधिकारी आनंद शर्मा  ने नगर थाना अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को इस अनुकरणीय कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जिला पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। ऐसी त्वरित कार्रवाई से नागरिकों में भरोसा और मजबूत होता है।" नगर थाना अध्यक्ष की यह पहल न केवल कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि मानवता और सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण है। इस घटना से एक बार फिर साबित हुआ है कि मधुबनी पुलिस जनता की सुरक्षा और भरोसे के लिए सदैव तत्पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: