मधुबनी : जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक

  • लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और शास्ति वसूली का निर्देश

Madhubani-dm-neeting
मधुबनी, 29अगस्त (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में कल देर शाम लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के साथ  एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन ससमय करना अनिवार्य है, और इसकी सतत मॉनिटरिंग  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भी करेंगे।


बैठक के प्रमुख बिंदु और सख्त निर्देश, शास्ति वसूली हर हाल में सुनिश्चित करें

जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम – 2015 के तहत अधिरोपित शास्ति (Penalty) की वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए।


DDO को पत्र भेजकर वेतन से कटौती का आदेश

जिन पदाधिकारी या कर्मियों पर शास्ति अधिरोपित की गई है, उनके निकासी एवं व्यय पदाधिकारी (DDO) को पत्र भेजकर आदेशित करें कि उक्त कर्मियों के वेतन से निर्धारित राशि की कटौती अनिवार्य रूप से की जाए। जिला कोषागार पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से निर्देशित करने का आदेश दिया गया कि यदि संबंधित कर्मी के वेतन से कटौती नहीं की जाती है, तो उनपर भी जवाबदेही तय की जाएगी। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित करना और अधिरोपित शास्ति की वसूली समय पर करना अनिवार्य है, ताकि शासन के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हो। उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सहित सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: