वाराणसी : दिव्यांगों-वृद्धों को मिलेगा तोहफा, किसानों को राहत की किश्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

वाराणसी : दिव्यांगों-वृद्धों को मिलेगा तोहफा, किसानों को राहत की किश्त

  • 2183 करोड़ की 52 योजनाओं की सौगात, सावन में पूर्वांचल को रक्षाबंधन से पहले मिला उपहार

Modi-gift-to-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 51वें काशी दौरे पर हैं। सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। यहां वे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान दिव्यांगजनों और वृद्धजन को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करेंगे। साथ ही वे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देंगे।  जनसभा में जिन योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास होना है, उनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, पर्यटन, घाट निर्माण, अस्पताल, पुस्तकालय, पशु चिकित्सालय, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अंडरग्राउंड केबलिंग, जल शोधन और होम्योपैथिक कॉलेज आदि शामिल हैं।


विशेष तैयारी, 50 हजार से अधिक की भागीदारी का लक्ष्य

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जहां वीआईपी, महिलाएं, किसान, दिव्यांग, मीडिया और प्रबुद्धजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरे शहर में 1000 से अधिक होर्डिंग्स, झंडे, तोरण द्वार और लाइटिंग से स्वागत की तैयारी की गई है।


मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी, रक्षाबंधन से पहले पूर्वांचल को तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। भाजपा का दावा है कि इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे, और यह रक्षाबंधन से पहले पूर्वांचल के विकास को नई रफ्तार देने वाला ऐतिहासिक अवसर होगा।


चाय की अड़ियों से बनौली तक गूंजा आमंत्रण

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिकाधाम) में होने वाली जनसभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व प्रशासन पूरी तरह जुटे हैं। जगह-जगह बैनर, झंडों और विद्युत सज्जा से स्वागत की तैयारी की गई है। इस बीच आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने सिगरा क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों से ’चाय पर चर्चा’ की और अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में भागीदारी का आह्वान किया। उनके नेतृत्व में वाहन जुलूस शनिवार सुबह 8 बजे सिगरा कैंप कार्यालय से रवाना होगा। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि जनसभा की व्यवस्था को 17 विभागों में बांटा गया है। अतिविशिष्ट अतिथि, महिलाएं, दिव्यांगजन व मीडिया के लिए अलग ब्लॉक तय किए गए हैं। कार्यकर्ताओं को सुबह 8 बजे तक स्थल पर पहुंचने के निर्देश हैं। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘सपा की पीडीए पाठशाला’ की आलोचना करते हुए कहा कि बच्चों को “। फॉर अखिलेश, क् फॉर डिंपल“ सिखाना शिक्षा नहीं, राजनीतिक ब्रेनवॉश है। उन्होंने कहा कि भाजपा बच्चों की निष्पक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा के पक्ष में है।

कोई टिप्पणी नहीं: