मुंबई : फिल्म "सार्या" से बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे राजीव पठानिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 अगस्त 2025

मुंबई : फिल्म "सार्या" से बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे राजीव पठानिया

Rajiv-pathaniya
मुंबई ( अनिल बेदाग) : बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी "रीगल फिल्म्स टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड"  की हिंदी फिल्म "सार्या" से राजीव  बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। राजीव ने फिल्म "सार्या" से पहले कई म्यूजिक वीडियो और कई ब्रांड के लिए ऐड कर चुके हैं। कहते हैं, "मंजिले उसी को मिलती है जिसके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।" राजीव की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही। उन्होंने मुंबई में कई टीवी शोज और फिल्मों के लिए  ऑडिशन दिया। कुछ जगह सलेक्ट हुए तो कहीं लगा कि अपनी एक्टिंग को और निखारना है। और जब जब उन्हें रिजेक्शन मिला अपनी एक्टिंग को और बारीकी से निखारा। राजीव ने अपनी एक्टिंग को वास्तविक रूप देने के लिए एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया। थियेटर से जुड़े। उनकी मेहनत रंग लाई और निर्माता विनोद कुमार जी ने उन्हें अपनी फिल्म "सार्या" में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कास्ट किया। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और मुंबई के खूबसूरत लोकेशन पर होगी। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राजीव ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत दिल्ली के थियेटर ग्रुप से की, उनका मानना है कि सच्ची लगन और सही दिशा में लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

कोई टिप्पणी नहीं: