भव्य चल समारोह साई मंदिर,ग्वालटोली, बजरंग चौराहा से राठौर समाज श्री रामजानकी मंदिर होते हुए आर्य समाज मंदिर से गंज बजरिया, पुराना बस स्टेंड कोतवाली चौराहा, मेन रोड,पान चौराहा बड़ा बाजार से अग्रवाल पंचायती भवन नमक चौराहा, जगदीश मंदिर चौराहा, आंनद डेरी तिराहा, कोतवाली चौराहा बस स्टेंड से वापस राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क पहुंचा जिस के बाद रामजानकी मंदिर में ध्वजारोहण वंदन किया गया। चल समारोह में समाज की सजीधजी महिलाओं युवतियों युवाओं और बड़ी संख्या में साफ बांधे बुजूर्गो ने शामिल होकर राठौर क्षत्रिय समाज की एकता देश भक्ति और सामाजिक प्रगति का सुंदर परिचय दिया। शहर में अनेक स्थानों पर सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया तो वही अनेक स्थानों पर शीतल जल, मिष्ठान चाय नास्ते का भी वितरण किया गया। चल समारोह मार्ग स्वागत के फूलों से भर गया। गंज स्थित श्री रामजानकी मंदिर में भगवान की आरती की गई और प्रसादी का वितरण कर चल समारोह का समापन किया गया। चल समारोह में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन महासभा जितेंद्र राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर,राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष रामचंद्र राठौर बाबा,महामंत्री पुरन सिंह राठौर,कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर,जयंती चल समारोह अध्यक्ष राहुल राठौर, उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, ओमप्रकाश राठौर, देवेंद्र राठौर, दीपक राठौर, मनोज पहलवान, राजेश राठौर, दीपेश राठौर प्रवक्ता संजय राठौर, सह प्रवक्ता अजय राठौर,मंत्री मुकेश राठौर, राजकुमार राठौर, राजेश राठौर, अशोक राठौर, सुनील राठौर, प्रेमनारायण राठौर, भूपेंद्र राठौर, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप राठौर, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रितेश राठौर, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप राठौर,कार्यालय मंत्री संदीप राठौर, अध्यक्ष महिला मंडल सविता राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमारी राठौर, महामंत्री पुष्पलता राठौर, कोषाध्यक्ष कामिनी राठौर, युवा कोषाध्यक्ष मोंटी राठौर, युवा महामंत्री दीपांशु राठौर,कार्यकारी अध्यक्ष चेतन राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष भानु राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु सम्मिलित रहे।
सीहोर। राठौर क्षत्रिय समाज के द्वारा बुधवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती परंपारिक रूप से हर्षोउल्लास से मनाई गई। राठौर क्षत्रिय समाज ने शहर में भव्य विशाल चल समारोह निकाला। राठौर धर्मशाला में ध्वजारोहण और रामजानकी मंदिर में भगवान श्रीराम चंद की वंदन की गई। भव्य चल समारोह का शुभारंभ राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क गंज से किया गया। चल समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में मिसाइले गरजती हुई दिखाई दी। दुर्गावाहिनी की बहनों की बहनों ने अपनी ताकत दिखाई और सेना की वर्दीधारी बालिकाओं ने भी देश भक्ति गानों पर नृत्य कर रंग जमा दिया। बलिदानियों के प्रतीक तिरंगे के साथ पांच सौ केशरिया ध्वज चल समारोह में लहराते हुए दिखाई दिए। नरसिंहगढ़ के बैंड नाशिक के ढोल और लाइव डीजे ने देशभक्ति गीतों से युवाओं में जोश भर दिया। भारत माता बनी नन्नी बालिका और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी रथ में सवार गुुरूजन एवं वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा झांकी, सहित नृत्य करते समाजिक बंधु आकर्षण के केंद्र बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें