दिल्ली : तालकटोरा स्टेडियम में 17वीं दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 30 अगस्त 2025

दिल्ली : तालकटोरा स्टेडियम में 17वीं दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप संपन्न

Rope-skeeing-delhi
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय 17वीं दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन हुआ। रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय दिव्यांग प्रमुख व पैरालिंपियन राकेश गोस्वामी, दिल्ली प्रान्त अध्यक्ष व अर्जुन अवार्डी भानु सचदेवा, क्रीड़ा भारती दिल्ली प्रांत महामंत्री ललित मोहन यादव, फेडरेशन महासचिव निर्देश शर्मा, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार निर्भय, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता डॉ. पीयूष जैन, दिल्ली उपाध्यक्ष व पूर्व रणजी खिलाड़ी श्रीप्रकाश, और दिल्ली पुलिस के रामेश्वर दयाल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राकेश गोस्वामी ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल है। उन्होंने बताया कि मोबाइल और टीवी की लत से बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, और रोप स्किपिंग जैसे खेल उन्हें तंदुरुस्त रखने के साथ मानसिक एकाग्रता बढ़ाते हैं। भानु सचदेवा ने प्रतियोगिता को बच्चों के आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ाने वाला मंच बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएगा।


निर्देश शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में जूनियर से सीनियर वर्ग तक स्पीड, फ्री स्टाइल, डबल डच और टीम इवेंट जैसे मुकाबले हुए। उन्होंने कहा कि रोप स्किपिंग अब केवल फिटनेस तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक खेल बन चुका है। अशोक कुमार निर्भय ने इस खेल को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह बच्चों में टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार करता है। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, भानु सचदेवा, राकेश गोस्वामी, ललित मोहन यादव, निर्देश शर्मा, अशोक कुमार निर्भय, डॉ. पीयूष जैन, श्रीप्रकाश और रामेश्वर दयाल ने विजेताओं को पदक, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए। पहले दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीता। स्टेडियम में बड़ी संख्या में अभिभावक, खेल अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। भानु सचदेवा ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को नशे और बुरी आदतों से दूर रखकर अनुशासित जीवन की प्रेरणा देते हैं। चैंपियनशिप का समापन भव्यता के साथ हुआ, जिसने सभी को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: