- इंदौर ने एक तरफा मुकाबले में ग्वालियर को 9-0 से हराया
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि चर्च मैदान पर गुरुवार को स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के स्मृति में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीम में भाग ले रही है इस प्रतियोगिता में आज पहला मैच इंदौर विरुद्ध ग्वालियर के मध्य खेला गया जिसमें इंदौर 9-0 से विजय रही इंदौर की ओर से संस्कृति ने 3 गोल किया नंदिनी ने 2 गोल किया निकिता ने 2 गोल किया प्रांजल ने 2 गोल किया दीप्ति ने 1 गोल किया प्रतियोगिता में दूसरा मैच रायसेन विरुद्ध भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें रायसेन 7-0 से विजय रही रायसेन की ओर से तनिष्का ने 2 गोल किया अक्षिता ने 2 गोल किया सपना ने 2 गोल किया रेनू ने 1 गोल किया प्रतियोगिता में तीसरा मैच सीहोर विरुद्ध बालाघाट के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर 2-0 से विजय रहा सीहोर की ओर से वंदना यादव ने 1 गोल किया प्रियंका कुंतल ने 1 गोल किया इस प्रतियोगिता में कल तीन मैच खेले जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें