- नगर पालिका की पीआईसी की बैठक में अनेक कार्य की स्वीकृति
गुरुवार को आयोजित पीआईसी की बैठक में अनेक विकास कार्य के विषय में चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक एक बढ़ियाखेडी में श्री खेड़ापति श्री हनुमान मंदिर के पास से पाटी तक सीसी सड़क, नाली निर्माण कर्य की तकनीकी स्वीकृत, यह मार्ग और नालियों का निर्माण करीब एक करोड से अधिक राशि से शीघ्र ही निर्मित किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक दो में लाखों के विकास कार्य, वार्ड क्रमांक तीन में इंदौर नाका के पास स्वागत द्वार निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक पांच में रैन बसेरा ग्राउंड में पेवर ब्लाक, नाली निर्माण काय, वार्ड क्रमांक छ-4 में नेहरू पार्क बस स्टैंड के पास पार्क का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक चार में सैकड़ाखेडी के पास स्वागत द्वार निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक सात भोपाल नाके से मुरली रोड के सीसी रोड निर्माण कार्य आदि के विषय में चर्चा की गई। वर्तमान नगर पालिका के द्वारा तीन सालों से अरबों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे है। नगर पालिका ने शहर के अधिकांश वार्डों में नालियों के निर्माण के अलावा सड़कों का जाल बिछाया है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए पूरी तरह व्यवस्थित विकास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें