सीहोर : ग्राम बमुलिया हनुमान मंदिर में जारी शिव महापुराण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 अगस्त 2025

सीहोर : ग्राम बमुलिया हनुमान मंदिर में जारी शिव महापुराण

  • इस शिव युग में सभी सनातनियों को एक करना हमारा लक्ष्य है

Shiv-mahapuran-sehore
सीहोर। कथा के माध्यम से धर्म के माध्यम से मंदिर के माध्यम से एक नारियल एक लोटा जल के माध्यम से किंतु संपूर्ण सनातनी हिंदू धर्म लंबियों को एक होना पड़ेगा क्योंकि कहते हैं यदि सज्जन शक्तियां सोती रहती है तो दुर्जन शक्तियां जाग जाती है जिससे समाज का धर्म का और राष्ट्र का हित होता है उदगार जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम बमुलिया हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही सप्तशती श्री गोपाल ईश्वर शिव महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास  परम गौभक्त क्रांतिकारी वक्ता संत पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किया आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा।


कलियुग आज शिव युग में परिवर्तित हो चुका है हर मंदिर हर शिवावालय हर देवालय कथा पंडाल हर मुख से शिव नाम हर हर महादेव की जय कारे गूंज रहे हैं कलयुग में शिव नाम की भागवत नाम की गंगा बह रही है जिसके प्रताप से हम सनातनी सब एक छत्र साया में आ रहे हैं और संपूर्ण सनातनी हिंदुओं को एक करना ही शिवयुग में हमारा संकल्प हं कथा में वर्णन करते हुए कहा कि जो भी भगवान शिव और सनातन की शरण ग्रहण करता है वहां इस संसार रूपी भवसागर से उतर जाता है हम सभी हिंदुओं को हमारे शिवालय देवालय गौ माता बहन बेटी राधा रुक्मणी पार्वती मठ मंदिर साधु संतों की रक्षा करना ही हम हिंदुओं का लक्ष्य होना चाहिए व्यास गादी से कथा करना तभी सार्थक होगा जब हर मुख में भगवत नाम माथे पर तिलक सर पर सीखा हाथ में भगवा ध्वज होगा यहां सनातन कि हमारे पूर्वजों की निशानियां हैं जिन्हें हमें हिंदू संस्कृति संस्कार से पुनर्जीवित करना है तभी ही भगवान शिव आपके साथ हैं?


सब्र और हिम्मत कई बार लोग जब बहुत तकलीफ में होते हैं, तो भगवान् से शिकायत करते हैं और कारणों को समझ नहीं पाते लेकिन जब आपमें उस समस्या को झेलने का सब्र और विश्वास आ जाए, जब आप ये सोचने लगें कि भगवान् आपको इस मुसीबत से जरूर उबार लेंगे, तो समझ लीजिए कि भगवान् शिव आपके साथ है आज तृतीय दिवस की कथा में भगवान सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का महा रुद्राभिषेक किया जाएगा । साथ में निशुल्क रुद्राक्ष का वितरण होगा, आज कथा के दौरान मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री इच्छावर विधायक करण सिंह जी वर्मा भाजपा नेता पंकज गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा तुलसीराम परमार जितेंद्र तिवारी बृजेश पाराशर मनोज मामा दीक्षित मोहन गोस्वामी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण पधारे आयोजन समिति ग्राम बमुलिया बड़ा ने संपूर्ण क्षेत्र वासियों से कथा में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: