- बालाघाट ने ग्वालियर को एक तरफा मुकाबले में 13-0 से हराया, वंदना ने किए 4 गोल
सोमवार को आवासीय मैदान पर दो मैच खेले गए थे। दोनों ही मुकाबले एक तरफा रहे, इसमें पहले मुकाबले में बालाघाट टीम ने ग्वालियर को 13-0 से विशाल अंतर से हराया। इस मैच के दौरान बालाघाट टीम की ओर से वंदना ने 4 गोल, संयुक्ता ने 3 गोल, कृति ने 2 गोल, अनुपमा, विशाखा, उमा और निकिता ने 1-1 गोल किया। इधर एक अन्य मैच छिंदवाड़ा और धारा के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में छिंदवाड़ा टीम 8-0 से विजय रही। इस मैच में छिंदवाडा की ओर से सोनू परोहित ने 5 गोल, दिव्यांशी ने 2 गोल और सरिया ने 1 गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच चर्च मैदान पर खेला गया। जिसमें सिंगरौली ने नीमच को 2-0 से हराया। दोनों ही टीम हाफ तक 0-0 पर थी, लेकिन मैच के अंतिम समय में सिंगरौली टीम की ओर से उमा-कोमल ने 1-1 गोल किए। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को सुबह दो मैच आवासीय मैदान पर और एक मैच चर्च मैदान पर खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें