पटना (रजनीश के झा), 15 अगस्त : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को सीमांत मुख्यालय (कर्पूरी ठाकुर सदन) के परांगण में मनाया गया I श्री बिश्वजीत कुमार पाल, उपमहानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी I इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल के शुभकामना सन्देश को पढ़ कर सुनाया तथा स्वतंत्रता दिवस की सभी बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी, साथ ही बलकर्मी द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र सीमा बल के कुल 2 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 11 अधिकारियों/कार्मिकों को भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गयाI इसके अतिरिक्त सीमांत पटना के 89 बलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा 10वीं / 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बलकर्मियों के 27 बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के श्री एच. जितेन सिंह, उपमहानिरीक्षक, डॉ. अभय प्रकाश, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), श्री रुडोल्फ अल्वारेस (भा. पु. से), उपमहानिरीक्षक के साथ अन्य विभागों से आये कई अधिकारी और बल कार्मिक मौजूद रहे |
शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
पटना : SSB ने स्वतंत्रता दिवस समारोह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें