इस अवसर पर नगर निगम के उपमेयर अनिता राय ने कहा कि उधम सिंह प्रखर क्रांतिकारी थे उनका संपूर्ण जीवन भारत माता की रक्षा में शहीद हो गए ऐसे उधम सिंह जलियांवाला बाग में बहुत अधिक मर्माहत हुए थे और दुनिया के सामने उन्होंने जनरल माइकल ओ'डायर को इंग्लैंड में जाकर मार गिराए उनको मैं शत-शत नमन करती हू। इस अवसर पर उमेश राय वार्ड परिषद ने कहा कि जलियांवाला बाग भारत की घटना को याद करते हुए जनरल डायर को इंग्लैंड जाकर मार गिराए थे ऐसे क्रांतिकारी को मेरा शत-शत नमन l इस अवसर पर राजेंद्र महतो जिला अध्यक्ष जेपी सेनानी, सुनीता देवी जेपी सेनानी महिला सचिव,रामनरेश शर्मा उर्फ मुन्ना,रवि शंकर पोद्दार गांधी जैन स्वराज पार्टी के नगर अध्यक्ष राजकुमार वार्ड परिषद, पवन शर्मा रोटरी बैंक सहयोग समिति, अरुण कुमार,घाटो सिंह के साथ कई गनमैन व्यक्ति ने शहीद उधम सिंह के तेल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जय हिन्द की नारों से गुंजायमान करते हुए शहीद ऊधम सिंह को क्रांतिकारी सैल्यूट करते हुए नमन किया l
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)। भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी उधम सिंह की 85 वीं शहीद दिवस बेगूसराय के शहीद स्मारक स्थल पर मनाई गई l जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की l अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शहीद उधम सिंह देश की आजादी में दिए गए बलिदानों को भला कौन भूल सकता है। अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए और उन्हें मौत के घाट उतारते हुए पकड़े गए उधम सिंह 31 जुलाई 1940 को पेंट लीवर जेल में फांसी दे दी गई ऐसे महान क्रांतिकारी को शत-शत नमन। इस अवसर पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पहली पंक्ति के क्रांतिकारी थे उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को छक्के छुड़ा दिए और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला इंग्लैंड में जाकर लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें