सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर एकादशी पर लगाया फलहारी का भोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 अगस्त 2025

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर एकादशी पर लगाया फलहारी का भोग

  • तेज धूप के बावजूद कांवड़ यात्रा जारी, शिव के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का क्रम जारी

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। तेज धूप के बावजूद कांवड़ यात्रा जारी, शिव के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का क्रम जारी है। महाराष्ट्र के दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ शहर के सीवन नदी के तट से करीब 11 किलोमीटर दूर तक पैदल चलते हुए धाम पर पहुंचकर बाबा का अभिषेक कर रहे है। शाम को अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महा आरती की। इससे पहले सुबह एकादशी के पावन अवसर पर भोग लगाया गया था और विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा आदि ने प्रसादी का वितरण किया। मंगलवार को भी धाम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कभी बारिश की बौछारे और तेज धूप आती है, लेकिन उनकी श्रद्धा और आनंद चरम पर ही रहता है।


समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि  तेज धूप के बावजूद कांवड़ यात्रा जारी है। कांवड़िए भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और भक्ति के साथ भीषण गर्मी में भी अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही सीवन नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तेज गर्मी के पश्चात भी लंबी दूर तय कर बाबा का अभिषेक किया। महाराष्ट्र प्रांत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जहां पर आते है और भजन-कीर्तन आदि का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा भक्तों की भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, इसको लेकर पूरी आस्था के साथ श्रद्धालु धाम पर पहुंच रहे है। वही ऐसे श्रद्धालुओं भी है जो रेलवे स्टेशन से करीब 13 किलोमीटर दंडवत करते हुए आते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: