- तेज धूप के बावजूद कांवड़ यात्रा जारी, शिव के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का क्रम जारी
समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि तेज धूप के बावजूद कांवड़ यात्रा जारी है। कांवड़िए भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और भक्ति के साथ भीषण गर्मी में भी अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही सीवन नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तेज गर्मी के पश्चात भी लंबी दूर तय कर बाबा का अभिषेक किया। महाराष्ट्र प्रांत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जहां पर आते है और भजन-कीर्तन आदि का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा भक्तों की भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, इसको लेकर पूरी आस्था के साथ श्रद्धालु धाम पर पहुंच रहे है। वही ऐसे श्रद्धालुओं भी है जो रेलवे स्टेशन से करीब 13 किलोमीटर दंडवत करते हुए आते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें