बिहार बंद पर व्यंग कसते हुए विधायक ने कहा कि सरकार उदाहरण पेश कर रही है, जिसे कार्रवाई करना चाहिए वो बंदी जैसे ड्रामा करके लोगों को परेशान कर रही है। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल जैसे आवश्यक आवश्यकता को बंद कर लोगों को परेशान किया गया, उन्होंने कहा कि अगर बंदी ही करनी थी तो हवाई जहाज रोके, ट्रेन रोकते, दफ्तरों पर ताला लगाते। ये बंदी चुनावी बंदी थी, वोट चोरी के पकड़े जाने से ओर वोट अधिकार यात्रा को मिले अपार जन समर्थन से लोगों को मुद्दा भ्रमित करने के लिए सरकारी बंद का ड्रामा किया गया जो पूरी तरह से फेल रहा, लोगों ने इनके इस भावनात्मक मुद्दे के घड़ियाली आंसू को पूरी तरह से नकार दिया।
मधुबनी (रजनीश के झा)। आज NDA के द्वारा किए गए बिहार बंद पर पूर्व उद्योग मंत्री और मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने तंज कसते हुए कहा कि हर नारी का सम्मान हो, जिसने भी नारी को अपमानित किया उस पर सख्त कार्रवाई हो लेकिन ये कैसा नारी विरोध है जिसमें पत्नी के मान सम्मान और अधिकार की बात ही नहीं हो रही है। जसोदा बेन जी के सम्मान ओर अधिकार की लड़ाई कौन लड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें