मुंबई : क्या ‘अजेय’ बनेगा अभिनेता अनंत जोशी का ‘12th फेल’ मोमेंट? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

मुंबई : क्या ‘अजेय’ बनेगा अभिनेता अनंत जोशी का ‘12th फेल’ मोमेंट?

Anant-joshi-in-ajey
मुंबई, सितंबर (रजनीश के झा)। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से अंडरडॉग कहानियाँ पसंद आई हैं—चाहे पर्दे पर हों या पर्दे के पीछे। कई बार एक ही दमदार परफॉर्मेंस किसी अभिनेता का पूरा करियर बदल देता है। हाल ही में विक्रांत मैसी की 12th फेल में शानदार एक्टिंग ने उन्हें मेनस्ट्रीम स्टारडम तक पहुंचा दिया। अब, अभिनेता अनंत जोशी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के साथ आ रहे हैं, जिसमें वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। विक्रांत मैसी , जिन्होंने टीवी और कई चर्चित फिल्मों से अपना नाम बनाया, 12th फेल के बाद एक अलग ही लीग में पहुंच गए। अनंतविजय जोशी भी लगातार अपने काम से पहचान बना रहे हैं। 12th फेल में उनके सपोर्टिंग रोल *‘पांडेय’* को खूब सराहा गया। इसके अलावा बेताल, द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए, और मामला लीगल है जैसे शो में भी वे प्रभावित कर चुके हैं। अजेय को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ है। बायोपिक्स, खासकर जब वे किसी बड़े सार्वजनिक व्यक्तित्व पर आधारित हों, अपने आप में ही चर्चा खींच लाती हैं। योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाना अनंत जोशी के लिए एक बड़ा मंच है। खबरों के मुताबिक, अनंत ने इस किरदार को असली रूप देने के लिए पूरा सिर मुंडवा लिया था—यह उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दिखाता है।


फैंस पहले से मान रहे हैं कि यह फिल्म अनंत के करियर को परिभाषित करने वाला पल हो सकती है। *एक यूज़र ने लिखा:* “अजेय में अनंत की परफॉर्मेंस देख कर लगता है जैसे विक्रांत के लिए 12th फेल थी।” *दूसरे ने कहा* : “अजेय के साथ अनंत ने साबित कर दिया है कि यह फिल्म उनके करियर का 12th फेल मोमेंट हो सकती है।” एक और ने ट्वीट किया: “अजेय वो पल हो सकता है जब अनंतविजय जोशी मेनस्ट्रीम लीडिंग मैन के तौर पर उभरें, जैसे 12th फेल ने विक्रांत को बनाया।” अनंत के सफर और विक्रांत के 12th फेल से पहले के करियर में कई समानताएँ हैं। दोनों ही अपनी कला और सशक्त परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते रहे, न कि पारंपरिक स्टार पावर के लिए। दोनों ने ऐसे रोल चुने जो चुनौतीपूर्ण थे, असली किरदारों से प्रेरित थे और जिनसे बड़ी उम्मीदें जुड़ी थीं। हाँलाकि दोनों किरदारों की प्रकृति अलग है—12th फेल पूरी तरह से एक अपॉलिटिकल संघर्ष की कहानी थी, जबकि अजेय राजनीति से जुड़ी जीवनी है। लेकिन अगर अनंत जोशी की परफॉर्मेंस को सर्वसम्मति से सराहा गया, तो उनका करियर भी वैसा ही नया मोड़ ले सकता है जैसा विक्रांत मैसी को 12th फेल के बाद मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: