- एस एस बालिका विद्यालय +2 के छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार द्वारा 11 साल से चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्ञानवर्द्धन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एस एस बालिका विद्यालय +2 के प्रधानाधायपक डॉ अभय कुमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में जानकारी देते ही कहा कि ऐसी योजना की वजह से ही बेटियां आज कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं और आज फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं। साथ हीं, उन्होंने अभिभावकों से अपील भी किया कि वो अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे ताकि हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित देश बन सके। कार्यक्रम अंत में आयुष्मान लाभार्थियों को आयुषमान कार्ड भी बांटा गया और प्रशोनोत्तरी में विजित छात्राओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अरविंद कुमार द्वारा किया गया। मौके पर विभाग के अभय कुमार सहित विभागीय कलाकार, शिक्षक अरुण कुमार प्रेमी, शिक्षिका मंटू सिंहा, शिल्पी कुमारी व अन्य मौजूद रहे। इस 5 दिवसीय अभियान के तहत प्रतिदिन डाक विभाग द्वारा आधार सेवा, सुकन्या योजना, डाक बीमा योजना आदि और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्तसा सुविधा, आयुष्मान कार्ड, जीविका दीदी द्वारा जूट के समान का स्टॉल, रिंकू दिव्यांग फाउंडेशन आदि द्वारा निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें