बैंगलोर : अजीम प्रेमजी बालिका शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 6 सितंबर 2025

बैंगलोर : अजीम प्रेमजी बालिका शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरु

Azim-premzi-scholership
बैंगलोर, 6 सितम्बर, (विजय सिंह)। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा लड़कियों की उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से वंचित वर्ग के लिए पूर्व में घोषित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रकिया 10 सितम्बर से शुरू हो रही है। अपनी कॉलेज की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड के वंचित पृष्ठभूमि (आर्थिक, सामाजिक या शैक्षणिक रूप से कमजोर वर्ग,जिनकी  उच्च शिक्षा में कोई बाधा होे) की छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। 


फाउंडेशन के मुख्य संचार अधिकारी सुधीश वेंकटेश ने जानकारी दी कि छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्राओं को 30,000 रुपये प्रति वर्ष अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से दिए जाएंगे, जिसका उपयोग वे अपनी ट्यूशन फीस या अन्य शैक्षणिक मद में खर्च कर सकती हैं। स्कॉलरशिप पाने की इच्छुक छात्राओं के लिए जरूरी है कि उन्होंने  किसी सरकारी विधालय और मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और  बारहवीं की नियमित विधार्थी के रूप में बोर्ड परीक्षा पास करने के पश्चात किसी सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान या मान्यता प्राप्त कॉलेज में दो से पांच वर्षीय डिग्री  या डिप्लोमा कोर्स में नामांकन लिया हो और उनकी उच्च शिक्षा में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लिया हो या पढ़ाई जारी हो। छात्रवृत्ति पाने के लिए पहले चरण की आवेदन प्रकिया 10 सितम्बर से शुरु हो रही है I आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है।  आवेदन सीधे फाउंडेशन के अधिकृत वेबसाइट scholarship.azimpremjifoundation.org या azimpremjifoundation.org पर लॉगिन के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन प्रकिया से ही की जा सकती है। आवेदन नि:शुल्क है और संस्था की तरफ से किसी व्यक्ति को छात्रवृत्ति या आवेदन प्रक्रिया के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: