- एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने पेश किया नया टीवी विज्ञापन
एक्ज़ोनोबेल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव राजगोपाल ने कहा, “ड्युलक्स पिछले 70 सालों से प्रीमियम क्वालिटी का प्रतीक रहा है। अश्योरेन्स प्रोग्राम हमारे इस भरोसे और उपभोक्ताओं की आस्था को और मजबूत करता है। नए कैंपेन से हम प्रीमियम फिनिश, टिकाऊ परफॉरमेंस और मानसिक शांति पर ज़ोर दे रहे हैं।” वहीं रोहित तोतला, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने याद दिलाया कि 2021 में ड्युलक्स अश्योरेन्स की शुरुआत हुई थी, जिसने कलर, फिनिश और कवरेज पर उद्योग जगत में पहली बार वारंटी दी। 2023 में इसे विस्तारित कर व्यापक वारंटी प्रोग्राम बनाया गया। आज यह पहल केरल के वेल्लीकुलंगरा से लेकर असम के नलबाड़ी और राजस्थान के मेड़ता तक देशभर के परिवारों में भरोसे का प्रतीक बन चुकी है। विज्ञापन की खासियत इसकी हास्यपूर्ण प्रस्तुति है, जिसे प्रसून पांडे ने सहज अंदाज़ में जीवंत किया। वसुधा मिश्रा, प्रेज़िडेंट-क्रिएटिव, लोई लिंटास के अनुसार यह प्रोजेक्ट पूरी टीम के लिए उत्साहवर्धक रहा और पेंट इंडस्ट्री में वारंटी को नई तरह से प्रस्तुत करने का मौका दिया। टीवीसी के साथ लॉन्च किया गया यह कैंपेन आने वाले महीनों में कनेक्टेड टीवी, सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन फेस्टिव एक्टिवेशन्स जैसे कई चैनलों पर नज़र आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें