- सेवा भारती के तत्वावधान में सुपोषण जागरूकता अभियान

सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में सेवा भारती के तत्वावधान में सुपोषण जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा कनौजिया रहीं। उन्होंने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों, संतुलित आहार की आवश्यकता तथा व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़ी उपयोगी जानकारियां प्रदान कीं। डॉ. कनौजिया ने जीवनशैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव लाकर बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के सरल उपाय बताए। इस अवसर पर सेवा भारती पूर्णकालिक जिला प्रमुख सुनील भारती, बस्ती प्रमुख कमलेश राठौर तथा सेवा भारती सदस्य महेन्द्र वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के उप प्रबंधक संदीप मौर्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उप प्राचार्य लोकेश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित दुबे ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें