- मृतक मुतवल्ली अनीस की जगह उनके पुत्र को पक्षकार बनाने पर जज ने जताई सहमति
फतेहपुर (रजनीश के झा) । शहर के मंदिर-मकबरा प्रकरण के बहुचर्चित मामले में बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने सुनवाई की है। कोर्ट ने पक्षकार के लिए सहमति जता दी है। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख दी है। मामले में विजय सिंह द्वारा दाखिल रेस्टोरोशन अपील को स्वीकार करते हुए जज ने मृतक मुतवल्ली अनीस की जगह उनके पुत्र को पक्षकार बनाने पर सहमति जता दी, पिछली 30 अगस्त की सुनवाई में विपक्ष ने पक्षकार बनाने पर आपत्ति दाखिल थी, लेकिन उस आपत्ति को नहीं माना गया था। कोर्ट ने अब इस प्रकरण पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 सितंबर के लिए नियत की है। कोर्ट में तारीख के दौरान मठ-मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति, विहिप और भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे, जबकि मंगी मकबरा पक्ष से केस से जुड़े अधिवक्ता व मृतक मुतवल्ली के स्वजन मौजूद रहे हैं।
मंदिर-मकबरा विवाद के चर्चित प्रकरण की सुनवाई 10 सितंबर को सिविल कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां हुई। विवादित इमारत पर मंदिर था या मकबरा है इसको लेकर दोनों पक्षों के लोग डेढ सौ वर्ष पुराने दस्तावेज संकलित किए। कोर्ट के वर्ष 2010 के एकपक्षीय आदेश के खिलाफ असोथर निवासी रामनरेश ने वर्ष 2014 में रेस्टोरेशन दाखिल किया था। बताते चलें कि बीते 11 अगस्त को हुई तोड़फोड़ के बाद मकबरा पूरी तरह से प्रशासन के सुरक्षा घेरे में है। विवाद के बाद कोर्ट में बुधवार को दूसरी सुनवाई है, इसके पहले 30 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट से अगली सुनवाई दस सितंबर की तिथि तय किया था। सुनवाई को लेकर कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें