फतेहपुर (शीबू खान)। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक ऊषा मौर्या ने रविवार को क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती एवं कोरका गांव के लोगों को सीसी मार्ग की सौगात दी। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास में सड़कें जीवन रेखा साबित होती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। विधायक ऊषा मौर्या ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ हैं, इनके बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलती है। हमारी सोंच गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए संकल्पित है। ग्रामीणों ने सीसी मार्ग के शिलान्यास व निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर खुशी जताई और विधायक का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि विधायक ऊषा मौर्य ने विधायक निधि से मोहम्मदपुर गौंती एवं कोरका में सीसी मार्ग का निर्माण करवाया है जिसको बनने के उपरांत फीता काटकर जनता को सौगात दी है। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वलीउल्ला, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी, युवा नेता एवं सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल राफ़े, युवा सपा नेता विकल्प मौर्य, आदित्य मौर्य (ट्रेनी पायलट), राम नारायण मौर्य, सुघर सिंह यादव, धारा सिंह यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
रविवार, 28 सितंबर 2025
फतेहपुर : विधायक ऊषा मौर्य ने दी गौंती व कोरका वासियों को सीसी मार्ग की सौगात
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें