फतेहपुर : विधायक ऊषा मौर्य ने दी गौंती व कोरका वासियों को सीसी मार्ग की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 सितंबर 2025

फतेहपुर : विधायक ऊषा मौर्य ने दी गौंती व कोरका वासियों को सीसी मार्ग की सौगात

Fatehpur-mla-usha-maurya
फतेहपुर (शीबू खान)। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक ऊषा मौर्या ने रविवार को क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती एवं कोरका गांव के लोगों को सीसी मार्ग की सौगात दी। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास में सड़कें जीवन रेखा साबित होती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। विधायक ऊषा मौर्या ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ हैं, इनके बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलती है। हमारी सोंच गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए संकल्पित है। ग्रामीणों ने सीसी मार्ग के शिलान्यास व निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर खुशी जताई और विधायक का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि विधायक ऊषा मौर्य ने विधायक निधि से मोहम्मदपुर गौंती एवं कोरका में सीसी मार्ग का निर्माण करवाया है जिसको बनने के उपरांत फीता काटकर जनता को सौगात दी है। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वलीउल्ला, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी, युवा नेता एवं सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल राफ़े, युवा सपा नेता विकल्प मौर्य, आदित्य मौर्य (ट्रेनी पायलट), राम नारायण मौर्य, सुघर सिंह यादव, धारा सिंह यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: