डॉ. अग्रवाल का जीवन किसी आधुनिक महाकाव्य से कम नहीं है। कोलकाता के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे, उन्होंने अपने पिता के छोटे होज़ियरी व्यवसाय को संभालने के लिए किशोरावस्था में मज़दूरी से शुरुआत की। 1970 के दशक में नायलॉन अंडरगारमेंट्स पैक करने से लेकर परिधान उद्योग में अपनी एक सफल पहचान बनाने तक उनका सफर संघर्षों से भरा रहा। इसके बाद उन्होंने सतत मेटल रीसाइक्लिंग की दुनिया में कदम रखा और आरकेजी इंटरनेशनल FZC की स्थापना की, जो आज 33 देशों में कार्यरत एक वैश्विक कंपनी है। आज अग्रवाल केवल एक बिज़नेस लीडर ही नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए समर्पित परोपकारी भी हैं। फिल्म के निर्देशक राजीव एस रूइया ने कहा, “यह टीज़र तो बस आने वाली फिल्म की एक झलक है। विजेता भावनाओं और प्रेरणा से भरी गाथा है—डर, नुकसान और भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर उम्मीद की किरण बनने की कहानी। डॉ. अग्रवाल की यात्रा सचमुच सिनेमा के लिए बनी है।” टीज़र का विज़ुअल पैलेट भी खूब सराहा जा रहा है—बीते वक्त के लिए सेपिया टोन, संघर्ष के दृश्यों के लिए गहरे कंट्रास्ट और जीत के क्षणों के लिए भव्य वाइड शॉट्स। यह सब मिलकर एक प्रेरणादायक और सिनेमाई अनुभव का वादा करता है। विजेता 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी। यथार्थ, ड्रामा और उम्मीद का यह संगम इसे देखने योग्य फिल्मों की सूची में पहले ही शामिल कर चुका है।
मुंबई (रजनीश के झा)। विजेता का आधिकारिक टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है और यह पहले ही इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजीव एस रूइया ने किया है और इसे डॉ. राजेश के अग्रवाल ने आरकेजी मूवीज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे प्रेरणादायक वास्तविक जीवन यात्रा को पर्दे पर उतारने जा रही है। टीज़र की शुरुआत बेहद भावनात्मक दृश्यों से होती है—एक युवा साधारण माहौल में कड़ी मेहनत करता नज़र आता है, जो उसकी साधारण पृष्ठभूमि का प्रतीक है। इसके बाद दृश्य बदलते हैं और विश्वासघात, प्रतिद्वंद्विता तथा अंडरवर्ल्ड से टकराव की झलकियां सामने आती हैं, जो आने वाली चुनौतियों की झलक देती हैं। मुख्य किरदार का बदलाव बेहद दमदार ढंग से दिखाया गया है—संघर्षरत युवा से लेकर हालात पर विजय पाने वाले दृढ़ निश्चयी उद्यमी तक। टीज़र का चरम उस शॉट पर होता है जिसमें नायक गूंजते हुए जनसमूह के सामने गर्व से खड़ा है, और वहीं पर फिल्म का टैगलाइन उभरता है: “ज़ीरो से हीरो: एक सच्ची जीवन यात्रा।” फिल्म में रवि भाटिया दमदार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। उनके साथ ज्ञान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गूडन कुमार, प्रीटी अग्रवाल सहित कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म की कहानी प्रसिद्ध गीतकार और लेखक संदीप नाथ ने लिखी है, जो व्यक्तिगत संघर्ष और बड़े पैमाने की चुनौतियों को जोड़ती है। यह कहानी स्वयं डॉ. राजेश के अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें