वाराणसी : बागबान महिला संस्था ने दुर्गा कुण्ड धर्मसंघ में 101 गौ माताओं को अर्पित किया भोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 सितंबर 2025

वाराणसी : बागबान महिला संस्था ने दुर्गा कुण्ड धर्मसंघ में 101 गौ माताओं को अर्पित किया भोग

  • यह आयोजन केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की उस शाश्वत धारा का स्मरण था जिसमें सेवा, श्रद्धा और राष्ट्रहित की कामना साथ-साथ बहती है : पूजा लखमानी

Gau-sewa-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। वाराणसी की संध्या बेला गुरुवार को अद्भुत दृश्य की साक्षी बनी, जब बागबान महिला संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को पारंपरिक आस्था और गौ-सेवा से आलोकित कर दिया। महिलाओं ने सर्वप्रथम दुर्गा कुण्ड स्थित धर्मसंघ में महादेव का दर्शन कर शिव से प्रार्थना की। तत्पश्चात 101 गौ माताओं को रोटी, गुड़ और फल का भोग अर्पित कर सेवा का अद्भुत संकल्प निभाया। गौ माता की आरती के साथ प्रधानमंत्री की दीर्घायु और राष्ट्र की प्रगति की मंगल कामना की गई। यह आयोजन केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की उस शाश्वत धारा का स्मरण था जिसमें सेवा, श्रद्धा और राष्ट्रहित की कामना साथ-साथ बहती है। संस्था अध्यक्ष पूजा लखमानी, सचिव वर्षा बढ़ानी, कोषाध्यक्ष अमीषा रुपानी सहित हर्षा केशवानी, मधु मोटवानी, श्वेता चांगरानी, नेहा गंगवानी, नीलम वासवानी, सीमा लखमानी, मधु विशनानी, पायल राजवानी, निधि लालवानी, मधु डोडवानी, वर्षा लखमानी, पूर्णिमा खत्री, कोमल लालवानी आदि महिलाएं इस पुण्य अवसर पर उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: