सीहोर : दिव्यांगजनों ने ईवी के लिए कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 सितंबर 2025

सीहोर : दिव्यांगजनों ने ईवी के लिए कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन

Handicap-sehore
सीहोर। दिव्यांगजनों ने इलेक्ट्रीक या पेट्रोल चलित बाइक और मासिक पेंशन पांच हजार रूपये प्रति माह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण वास्तवार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं से भी सरकार को अवगत कराया गया। जिस में राष्ट्रीय पूर्नवास केंद्र में दिव्यांगों को काम दिलाने और दिव्यांगजनों के नाम पर कार्य कर रही और दिव्यांगोंं को कुछ भी लाभ नहीं देने वाले एैसे संस्थाओं एनजीओ पर सख्त कानूनी कार्रवाही कराने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में  दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद जिलाध्यक्ष सुखवेन्द्र सिंह दांगी, उमा चौरसिया, नरेश मेवाड़ा कमलेश राठौर, रविन्द्र सैनी, राजकुमार प्रजापति, गोवर्धन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: