- बंद के खिलाफ बिहार की जनता का दिखा खुला आक्रोश
ये तमाम घटनाएं साफ तौर पर दिखलाती हैं कि भाजपा बिहार में गुंडागर्दी के सहारे शासन चलाना चाहती है। भाकपा-माले ने कहा है कि भाजपा की यह मानसिकता नई नहीं है, बल्कि यह उसके चरित्र का स्थायी हिस्सा बन चुकी है। जनता को अब यह साफ-साफ समझ में आने लगा है कि भाजपा किन मूल्यों और विचारों का प्रतिनिधित्व करती है। भाकपा-माले बिहार की जनता से अपील करती है कि जिन लोगों ने कभी किसी महिला को "जर्सी गाय", "50 करोड़ की गर्लफ्रेंड" या "कांग्रेस की विधवा" जैसे आपत्तिजनक नामों से संबोधित किया हो, जो बिलकिस बानो के बलात्कारियों और हत्यारों को फूल-मालाएं पहनाते हों, जो महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़कों को बचाते हों, जो सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जैसे अपराधियों के प्रचारक और रक्षक बने हों—ऐसे लोगों की हकीकत को बिहार की जनता ने अब भलीभांति पहचान लिया है। भाकपा-माले जनता से आह्वान करती है कि ऐसी ताक़तों को बिहार से दूर करें, और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें