दिल्ली : बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर प्रियांशु सिंह का अभिनन्दन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 सितंबर 2025

दिल्ली : बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर प्रियांशु सिंह का अभिनन्दन

Hindu-college-priyanshu
नई दिल्ली, 15 सितंबर (रजनीश के झा)। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक प्रियांशु सिंह को लखनऊ में आयोजित सेकंड जूनियर एंड यूथ पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने प्रियांशु को बधाई देते हुए कहा कि शारीरिक चुनौतियों की परवाह किये बिना मंजिल प्राप्त करना निश्चय ही मजबूत हौंसले का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हिन्दू कालेज पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी सम्मानित स्थान रखता है। प्रो श्रीवास्तव ने प्रियांशु को खेलों में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया। कालेज की उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों के साथ - साथ कोई स्वयंसेवक खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर तक भागीदारी करे यह सचमुच गौरवपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि मूलत: उत्तराखंड के एक सामान्य परिवार से आने वाले बी ए कार्यक्रम के विद्यार्थी प्रियांशु ने इन खेलों में अंडर 21 डबल्स में कांस्य पदक जीता, जिसमें उनके जोड़ीदार उत्तर प्रदेश के जलकेश कुमार थे। 7 से 10 सितंबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित इन खेलों में प्रियांशु बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने आभार व्यक्त किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: