- 121.680 किलोग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

मधुबनी, 15 सितम्बर (रजनीश के झा)। 14 सितम्बर को समय लगभग 08:15 संध्या में एस०एस०बी 48वीं वाहिनी पिपरौन के सहायक कमांडेंट को आसूचना मिली के नेपाल से भारत की ओर ग्राम फुलहर (हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत) के तरफ पेट्रोल पंप के पास मोटरसाईकिल से एवं कुछ व्यक्ति अपने सिर पर गांजा लेकर तस्करी करने जा रहे हैं। हरलाखी थानाध्यक्ष द्वारा उक्त सूचना अपने वरीय को देते हुए एक टीम कि गठन की गई। थानाध्यक्ष हरलाखी, एस०एस०बी सहायक कमांडेंट के साथ संयुक्त कार्रवाई करते राजस्व अधिकारी प्रखंड हरलाखी के साथ ग्राम फुलहर पेट्रोल पंप के पास से 04 बोरा भरा हुआ कुल-121.680 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद कर 01 व्यक्ति हरिमन्यु, पिता-मनोज शर्मा, सा०-फुलहर, थाना हरलाखी, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार किया गया तथा घटनास्थल पर से 01 मोटरसाईकिल नेपाली नंबर को जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरिमन्यु के पास से 01 मोबाईल को भी जप्त किया गया। कुछ व्यक्ति भागने में सफल रहे। भागे हुए व्यक्ति की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कि जा रही है जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उक्त घटना के संबंध में हरलाखी थाना कांड संख्या 262/25 दिनांक-15.09.025 धारा-20/22 NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें