सीहोर। शहर में इनर व्हील क्लब और रोटरी क्लब के तत्वाधान में प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय ने कहाकि महिला शिक्षकों का समाज में सदैव सम्मान होता है, क्योंकि वे शिक्षा और सशक्तिकरण की नींव रखती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाती हैं, और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले जैसे कई उदाहरणों से यह साबित होता है कि महिलाओं की शिक्षा और उनके नेतृत्व में शिक्षा का प्रसार समाज को बेहतर बनाता है। वहीं इनर व्हील सदस्यों और रोटरी क्लब द्वारा केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत सुषमा साहू का सम्मान किया गया इसके अलावा उनके पुराने मेंबर उर्मिला महाजन और जिला क्लब द्वारा ऑर्गेनाइज सिंगिंग कंपटीशन में सेकंड राउंड तक आने पर आरती ठकराल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नेहा विजयवर्गी द्वारा सभी को बधाई दी गई। सम्मान कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, सचिव सीमा व्यास, नवनीता श्रीवास्तव, कांता गट्टानी रविंद्र कौर, हेमलता राठौर प्रमिला सिसोदिया ज्योस्ना शर्मा, बीना कुरियन मीरा कौशल आदि शामिल थे।
शनिवार, 6 सितंबर 2025
सीहोर : इनर व्हील क्लब ने प्रतिभाओं का सम्मान किया
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें