नोएडा : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने एआई, ऑटोमेशन और सप्लाई चेन्स पर आयोजित किया राउंडटेबल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2025

नोएडा : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने एआई, ऑटोमेशन और सप्लाई चेन्स पर आयोजित किया राउंडटेबल

Jaipuriya-institute-noida
नोएडा, 13 सितम्बर, (रजनीश के झा) : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने आज‘एआई, ऑटोमेशन एंड फ्यूचर ऑफ सप्लाई चेन्स’ विषय पर एक राउंड टेबल कॉन्फ्रैन्स (आरटीसी) का आयोजन किया। इस सम्मेलन में जाने-माने संगठनों जैसे एमज़ॉन, डियाजियो, मॉन्डेलेज़ इंटरनेशन, ज़ेप्टो डब्ल्यूएनएस, एआईटी ग्लोबल, वैलस्पन न्यू एनर्जी, एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, एस एंड पी ग्लोबल, स्टेनले ग्रुप, इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज़, ईवी मोटर्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, सेफेक्स प्रा. लिमिटेड, डीएचएल सप्लाई चेन्स, ज़िप इलेक्ट्रिक, शिपग्लोबल और कम्पास ग्रुप के 20 से अधिक वरिष्ठ लीडरों ने हिस्सा लिया। आरटीसी का उद्घाटन जयपुरिया जयपुर के डायरेक्टर डॉ प्रभात पंकज और जयपुरिया नोएडा के डायरेक्टर डॉ सुभज्योति रे के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने भविष्य के लिए तैयार सप्लाई चेन प्रोफेशनल्स को आकार देने में उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच साझेदारियों के महत्व पर ज़ोर दिया।


‘‘एआई और ऑटोमेशन पर यह राउंड टेबल, उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच के अंतर को दूर करने की जयपुरिया की विरासत की पुष्टि करता है। शिक्षक होने के नाते हम छात्रों को न सिर्फ नौकरी पाने में सक्षम बनाना चाहते हैं, बल्कि तेज़ी से विकसित होते कारोबार जगत में उन्हें लीडरशिप के लिए भी तैयार करना चाहते हैं। भारत के पहले एआई-उन्मुख बिज़नेस स्कूल होने के नाते, जयुपरिया पाठ्यक्रम के डिज़ाइन से लेकर व्यवहारिक लर्निंग तक मैनेजमेन्ट शिक्षा के हर पहलु में आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। एआई-उन्मुख निर्णय निर्धारण पर हमारा फोकस इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे छात्र इंटेलीजेन्ट तकनीकों द्वारा परिभाषित भविष्य की ओर अग्रसर हों” डॉ सुभज्योति रे, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, नोएडा ने कहा।


इस मंच पर पांच विषयों पर चर्चा हुईः

·        लागत एवं संसाधनों का अनुकूलन

·        रोबोटिक्स, आईओटी एवं एआई इंटीग्रेशन

·        जोखिम एवं संकट प्रबन्धन के लिए एआई

·        नैतिक आपूर्ति श्रृंखला

·        संचालन में एआई-उन्मुख निर्णय निर्धारण


‘‘मुझे खुशी है कि मुझे जयपुरिया के राउंड टेबल में हिस्सा लेने का मौका मिला, जहां एकेडमिक और उद्योग जगत के पेशेवरों ने आपूर्ति श्रृंखला के रूपान्तरण में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मानवीय एवं नैतिक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया। एआई- प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, इंटेलीजेन्ट ऑटोमेशन और रियल-टाईम निर्णय निर्धारण द्वारा आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त एवं प्रत्यास्थ बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। जोखिम एवं आपदा प्रबन्धन में एआई को शामिल करने से संगठन किसी भी मुश्किल को पहले से पहचान सकते हैं और विश्वस्तरीय वातावरण की चुनौतियों को हल करने में योगदान दे सकते हैं। मुझे विश्वास है कि आपसी सहयोग के साथ यह आज के दौर की मुश्किल चुनौतियों को हल करने के लिए आधुनिक समाधान लाता रहेगा।“ कर्नल, अंगद रेयर, हैड ऑफ ग्लोबल इन्वेंटरी ऑप्टिमाइज़ेशन, एमज़ॉन ने कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: