मधुबनी : NDA के चारों नेताओं को जनता के सामने देना चाहिए जवाब : इन्द्र शेखर झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 सितंबर 2025

मधुबनी : NDA के चारों नेताओं को जनता के सामने देना चाहिए जवाब : इन्द्र शेखर झा

  • जन सुराज की सरकार बनी तो सभी भ्रष्ट नेताओं-अफसरों को जेल भेजेंगे

Jan-suraj-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। बिहार NDA के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जन सुराज पार्टी कार्यालय मधुबनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा NDA के नेताओं पर किए गए खुलासों पर जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा ने अपनी बात रखी। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार के सभी भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा। जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा ने NDA के नेताओं मंत्री मंगल पांडेय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद पर आरोप लगाते हुए उनसे जवाब मांगा। उन्होंने बिंदुवार आरोप लगाते हुए कहा मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपए साल 2019-20 के दौरान जमा हुआ, ये बताएं कि अगर आपके पास इतना पैसा था तो दिलीप जायसवाल से कर्ज क्यों लिए? उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं, सदानंद सिंह मर्डर केस में आरोपी हैं और फर्जी उम्र का सर्टिफिकेट बनाकर जेल से बाहर निकले हैं, चुनावी हलफनामे में उम्र और डिग्री को लेकर गलत जानकारियां दी? ये बतायें कि इन्होंने मैट्रिक कब पास किया और बिना मैट्रिक पास किए डी. लिट. की डिग्री कैसे ले लिए? 


JDU नेता अशोक चौधरी नीतीश कुमार के दाहिने हाथ माने जाते हैं लेकिन वो बिहार के भ्रष्टतम नेता हैं। 2021 में अपने PA के नाम पर पटना के बिक्रम में 23 कट्ठा बेनामी जमीन खरीदकर अपनी बेटी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के नाम करवाया। अशोक चौधरी ने पिछले 2 साल में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है। बेटी के इंगेजमेंट के बाद मानव वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से सैकड़ों करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी गई। इस मामले में अशोक चौधरी के साथ ही ट्रस्ट से संबंधित लोगों को भी सामने आकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।  सांसद संजय जायसवाल ने 10 सालों तक अपने पेट्रोल पंप के कारण फ्लाईओवर नहीं बनने दिया। फर्जी बिल और नगर निगम की गाड़ियों के बिल के नाम पर पेट्रोल चोरी और भ्रष्टाचार किया। ऐसे नेता प्रशांत किशोर को जेल भेजने की बात करते हैं। उन्हें तो सार्वजनिक तौर पर अपने भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगनी चाहिए और भाजपा को भी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करना चाहिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा के साथ पार्टी नेता मो. सरफराज अंसारी, तमन्ना कमाल भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: