सीहोर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न दृश्यों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। नुक्कड़ के माध्यम से बच्चों ने जनसमुदाय को गीले और सूखे कचरे के निदान की महत्पूर्ण जानकारी देते हुए, पर्यावरण की रक्षा करने की अभिप्रेरणा दी. नाटक के द्वारा प्लास्टिक पालीथिन का उपयोग न करने कपड़े की थैली का उपयोग करने, घर आँगन साफ रखने,की सीख दी गई। छात्रों ने आम जनता से चुने पात्रों यथा सब्जीवाली, गृहणी, सर्विस वुमन आदि के द्वारा पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराते हुए उसकी रक्षा के लिए उचित कदम उठाने की बात की। बच्चों ने एक छोटे से नुक्कड़ नाटक के मंचन से लोगों को यह सीखाने का प्रयास किया कि, यदि वे संकल्प कर लें कि अपने शहर में कभी गंदगी नहीं करेंगे, कूड़ा-कचरा कूड़े दान में ही डालेंगे, तो हमारा शहर भी स्वच्छ और सुंदर रह सकता है। नुक्कड़ नाटक प्राचार्य पूजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जो कक्षा 6 से कक्षा 11 वीं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया शरीरिक शिक्षा शिक्षक सुजीत का इसमें उल्लेखनीय योगदान रहा। बच्चों को सीहोर बस स्टैंड तक पहुंचाने में सीबी शुक्ला और संगणक शिक्षक राहुल का असीम सहयोग रहा। आभार हिंदी शिक्षिका वंदना आचार्य ने किया।
शनिवार, 20 सितंबर 2025
सीहोर : केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें