- ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर सेवा देने वाले 12 कर्मियों को मिला ‘बेस्ट अवार्ड’
आज आयोजित इस सम्मान समारोह में इन सभी कर्मियों को सम्मानित किया गया
उत्तम कुमार – पंचायत सचिव, डुमरा एवं शिवा पंचायत, अंधराठाढ़ी प्रखंड, शंकर कुमार – राजस्व कर्मचारी, हिसार, नहरनियाँ एवं तरौनी पंचायत, हरलाखी प्रखंड, पंचनाथ चौधरी – आवास सहायक, राघोपुर पंचायत, बिस्फी प्रखंड, प्रवीन कुमार – पंचायत रोजगार सेवक, मंगल सदाय – टोला सेवक, पंडौल पूरब पंचायत, पंडौल प्रखंड, रामबृक्ष राम – विकास मित्र, मेघवन पंचायत, बेनीपट्टी प्रखंड, कनक कुमारी – आशा कार्यकर्त्ता, पीएचसी घोघरडीहा, घोघरडीहा प्रखंड,ममता कुमारी – एएनएम, हेल्थ एंड वेल्थ सेंटर गंधराईन, अंधराठाढ़ी प्रखंड,बबलू कुमार – कृषि समन्वयक, गेहुआँ बैरिया पंचायत, फुलपरास प्रखंड, मो. मुस्तकीम – किसान सलाहकार, गेहुआँ बैरिया पंचायत, फुलपरास प्रखंड, जियाउर रहमान – तालीमी मरकज़, पंडौल पूरब पंचायत, पंडौल प्रखंड, पुनीता कुमारी – आंगनबाड़ी सेविका, केंद्र संख्या-136, सकरी, मधुबनी।
जिला पदाधिकारी ने सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह सम्मान आपके मेहनत, निष्ठा और सेवा भाव का परिणाम है। आप सभी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहें ताकि पंचायत स्तर पर विकास की गति और तेज हो।” साथ ही, उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन कर्मियों के कार्यों का विस्तृत विवरण तैयार कर अपने अधीनस्थ कर्मियों तक पहुँचाएँ, ताकि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिले और वे उत्कृष्ट सेवा देने की दिशा में कार्य करें। यह पहल न केवल कर्मियों को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्तापूर्ण कार्यसंस्कृति को भी बढ़ावा दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें