ग़ाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। ग्रेटर नोएडा स्थित मंगलगमय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ‘कैम्पस टायकून 3.0’ प्रतियोगिता में मेवाड़ के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन मेवाड़ के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रियांश ने सोशल इम्पैक्ट कैटेगरी (इंडिविजुअल) में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। उनके प्रोजेक्ट का केंद्र बिंदु सामाजिक समस्याओं के लिए टिकाऊ और व्यावहारिक समाधान तैयार करना था। प्रियांश के सामाजिक उद्यमिता के दृष्टिकोण और बदलाव लाने की प्रतिबद्धता ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। टीम श्रेणी में भी मेवाड़ के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रत्यक्ष, साक्षी और मनीष की टीम ने डिस्ट्रिब्यूटर कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी रणनीतिक योजना, व्यावसायिक समझ और टीमवर्क को निर्णायकों ने खूब सराहा। ‘कैम्पस टायकून 3.0’ में मिली इस जीत से स्पष्ट है कि मेवाड़ के छात्र न केवल मेहनती और रचनात्मक हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता में भी उत्कृष्ट हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि संस्थान को अपने इन होनहार छात्रों पर गर्व है और भविष्य में ऐसी ही और सफलताओं की आशा रखता है।
रविवार, 21 सितंबर 2025
ग़ाज़ियाबाद : मेवाड़ के छात्रों ने ‘कैम्पस टायकून 3.0’ में लहराया जीत का परचम
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें