ग़ाज़ियाबाद : मेवाड़ के छात्रों ने ‘कैम्पस टायकून 3.0’ में लहराया जीत का परचम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 सितंबर 2025

ग़ाज़ियाबाद : मेवाड़ के छात्रों ने ‘कैम्पस टायकून 3.0’ में लहराया जीत का परचम

Mewar-student-ghaziabad
ग़ाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। ग्रेटर नोएडा स्थित मंगलगमय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ‘कैम्पस टायकून 3.0’ प्रतियोगिता में मेवाड़ के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन मेवाड़ के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रियांश ने सोशल इम्पैक्ट कैटेगरी (इंडिविजुअल) में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। उनके प्रोजेक्ट का केंद्र बिंदु सामाजिक समस्याओं के लिए टिकाऊ और व्यावहारिक समाधान तैयार करना था। प्रियांश के सामाजिक उद्यमिता के दृष्टिकोण और बदलाव लाने की प्रतिबद्धता ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। टीम श्रेणी में भी मेवाड़ के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रत्यक्ष, साक्षी और मनीष की टीम ने डिस्ट्रिब्यूटर कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी रणनीतिक योजना, व्यावसायिक समझ और टीमवर्क को निर्णायकों ने खूब सराहा। ‘कैम्पस टायकून 3.0’ में मिली इस जीत से स्पष्ट है कि मेवाड़ के छात्र न केवल मेहनती और रचनात्मक हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता में भी उत्कृष्ट हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि संस्थान को अपने इन होनहार छात्रों पर गर्व है और भविष्य में ऐसी ही और सफलताओं की आशा रखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: