सीहोर : महाधिवेशन आज से, सीहोर से बड़ी संख्या में पहुॅचेंगे जैन युवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

सीहोर : महाधिवेशन आज से, सीहोर से बड़ी संख्या में पहुॅचेंगे जैन युवा

  • नवरत्न परिवार के युवाओं का दो दिवसीय महाधिवेशन आज से इन्दौर में

Navratn-pariwar-sehore
सीहोर । जैन समाज की अग्रणी संस्था नवरत्न परिवार के युवाओं का महाअधिवेशन 20 और 21 सितंबर को इंदौर महानगर में सम्पन्न होगा। जिसमें मालवा, राजस्थान और बागड़ प्रदेश से हजारों की संख्या में युवा इंदौर पहुंचेंगे। आयोजन में नवरत्न परिवार शाखा सीहोर और आष्टा से भी लोग इस अधिवेशन में शामिल होंगे और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नवरत्न परिवार जिला अध्यक्ष आनन्द गॉधी ने बताया कि युवा हृदय सम्राट सर्वधर्म दिवाकर आचार्य विश्वरत्न सागर जी म.सा के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से 20 और 21 सितंबर को नवरत्न परिवार के युवाओं का महाअधिवेशन दलाल बाग इन्दौर में सम्पन्न होगा। जिसमें आष्टा और सीहोर से बड़ी संख्या में जैन युवा सम्मिलित होंगे। नवरत्न परिवार के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जी सुराणा, प्रियांश सुराणा, उमेश श्रीश्रीमाल, शाखा सीहोर संरक्षक रुपेश गोलेछा, निलेश श्रीश्रीमाल, रवि चतरमथुा हर्षल गॉधी की अगुवाई में शाखा अध्यक्ष रुपेश लालका के साथ महासचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश गॉधी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र बनवट, लखन गॉधी, कमलेश शाह, सचिव सुमित गोलेछा, सिद्धार्थ गॉधी, कार्तिक शाह, चेतन श्रीश्रीमाल, पंकज नाहटा, गौरव शाह, गगन श्रीश्रीमाल, अर्पित जैन, श्रेयांश गॉधी, आयुष सक्सेना, अंश शर्मा, पंकज नाकोड़ा, आलोक बोहरा, राहुल चतुरमुथा, प्रियांश सुराणा, उमेश श्रीश्रीमाल, सहित आष्टा से बड़ी संख्या में पदाधिकारी इस अधिवेशन में शामिल होंगे और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: