सीहोर : नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में नौ रूप में विराजमान होगी देवी मां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2025

सीहोर : नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में नौ रूप में विराजमान होगी देवी मां

  • भव्य रूप से की जाएगी भजन संध्या का आयोजन, संगठन के अध्यक्ष बने हिमांशु सोनी छोटा डान

Navrayri-sehore
सीहोर। शहर के नमक चौराहा स्थित हर साल की तरह इस साल भी शरदीय नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। चौराहे पर वर्ष 1960 से मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। इस वर्ष दुर्गा पूजा का पंडाल स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाया गया है। 22 सितंबर को सुबह पूर्ण विधि-विधान से नौ देवी की भव्य प्रतिमा को विराजमान किया जाएगा,  यहां पर नियमिति रूप से मां का विशेष श्रृंगार किया जा जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों प्रसिद्ध भजन गायकों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी सहित अन्य ने स्वागत किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि आगामी दिनों निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि हर साल शहर के गंज स्थित मां करोली माता मंदिर से शहर में चुनरी यात्रा निकाली जाती है।


अध्यक्ष हिमांशु सोनी को बनाया, संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन

शहर के छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में हिमांशु सोनी छोटा डान को सर्व सम्मति से संगठन का अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी ने आगामी रूपरेखा की जानकारी दी।


नवमीं की रात्रि को कन्या भोज का आयोजन

नव ज्योति संगठन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में संगठन के द्वारा नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस साल नवरात्रि के दौरान सुबह और शाम को आरती और प्रसादी वितरण किया जाएगा। नवरात्रि के पावन अवसर पर नवमीं की रात्रि को कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं भजन संध्या, संगीतमय श्री सुंदरकांड आदि का आयोजन भी किया जाएगा। नव नियुक्त श्री सोनी ने संगठन की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। जिसमें उपाध्यक्ष अंशुल ताम्रकार, सचिव वंश पचौरी, सह सचिव राघव अग्रवाल, पित्रांश अग्रवाल, चिराग माहेश्वरी, रितिक गेहलोद, वरदान उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रांजल अग्रवाल, गणेश, साज-सज्जा प्रभारी चंदन चौरसिया, कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वंश पचौरी को नियुक्त किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: