- भव्य रूप से की जाएगी भजन संध्या का आयोजन, संगठन के अध्यक्ष बने हिमांशु सोनी छोटा डान
अध्यक्ष हिमांशु सोनी को बनाया, संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन
शहर के छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में हिमांशु सोनी छोटा डान को सर्व सम्मति से संगठन का अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी ने आगामी रूपरेखा की जानकारी दी।
नवमीं की रात्रि को कन्या भोज का आयोजन
नव ज्योति संगठन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में संगठन के द्वारा नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस साल नवरात्रि के दौरान सुबह और शाम को आरती और प्रसादी वितरण किया जाएगा। नवरात्रि के पावन अवसर पर नवमीं की रात्रि को कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं भजन संध्या, संगीतमय श्री सुंदरकांड आदि का आयोजन भी किया जाएगा। नव नियुक्त श्री सोनी ने संगठन की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। जिसमें उपाध्यक्ष अंशुल ताम्रकार, सचिव वंश पचौरी, सह सचिव राघव अग्रवाल, पित्रांश अग्रवाल, चिराग माहेश्वरी, रितिक गेहलोद, वरदान उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रांजल अग्रवाल, गणेश, साज-सज्जा प्रभारी चंदन चौरसिया, कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वंश पचौरी को नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें