- पितरों के आशीर्वाद से जीवन में आने वाली समस्त प्रकार की बाधाऐं, पितृदोष आदि का शमन होता : पंडित सुनील पाराशर
श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि रविवार को अमावस्या को हवन और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यात्म की दृष्टि से पितृपक्ष आत्मा और आत्मिक उत्कर्ष का वो पुण्यकाल है, जिसमें कम से कम प्रयास से अधिकाधिक फलों की प्राप्ति संभव है। आध्यात्मिक दृष्टि से इस काल को जीवात्मा के कल्याण यानि मोक्ष के लिये सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है। अर्थात् अपने पूर्वजों की आत्मिक संतुष्टि व शांति और मृत्यु के बाद उनकी निर्बाध अनन्त यात्रा के लिये पूर्ण श्रद्धा से अर्पित कामना, प्रार्थना, कर्म और प्रयास को हम श्राद्ध कहते है। इस पक्ष को इसके अदभुत गुणों के कारण ही पितृ और पूर्वजों से सम्बद्ध गतिविधियों से जोड़ा गया है। यह पक्ष सिर्फ मरे हुये लोगों का काल है, यह धारणा सही नहीं है। श्राद्ध दरअसल अपने अस्तित्व से, अपने मूल से रूबरू होने और अपनी जड़ों से जुड़ने, उसे पहचानने और सम्मान देने की एक सामाजिक मिशन, मुहिम या प्रक्रिया का हिस्सा थी, जिसने प्राणायाम, योग, व्रत, उपवास, यज्ञ और असहायों की सहायता जैसे अन्य कल्याणकारी सकारात्मक कर्मों और उपक्रमों की तरह कालांतर में आध्यात्मिक और धार्मिक चादर ओढ़ ली।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें