- नवंबर के बाद नीतीश कुमार का जाना तय है, जिसको उम्मीदवार बनाना है बना लें, सबका हारना तय है
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा पलायन पर सवाल किए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव से सवाल करना चाहिए। आपके माता-पिता के 15 साल के शासन में बिहार गर्त में पहुंच गया और फिर आपने भी अपने 3 साल के डिप्टी सीएम कार्यकाल में गुंडागर्दी और लूट का राज चलाया। बिहार के बच्चों और बिहार के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए बिहार की यह दुर्दशा है। वहीं प्रशांत किशोर ने भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा उनकी तारीफ करने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल चाहे जितनी भी मेरी तारीफ कर लें, वो छूटेंगे नहीं। दिलीप जायसवाल ही नहीं, बिहार के 100 सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेता-मंत्री से आग्रह है कि अभी से भगवान की पूजा शुरू कर दें। जन सुराज की सरकार बनी तो इन सभी को जेल जाना होगा और इनके परिवार से लूट का पैसा वसूला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें