वाराणसी : पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की हालत नाजुक, बीएचयू में आइसीयू में भर्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 सितंबर 2025

वाराणसी : पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की हालत नाजुक, बीएचयू में आइसीयू में भर्ती

  • काशी सहित देशभर के संगीत प्रेमियों, शिष्यों और प्रशंसकों में गहरी चिंता; सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और पुनः सुरों की साधना में लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं

Pt-chhannu-lal-mishra
वाराणसी (सुरेश गांधी)। बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक एवं पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) की तबीयत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को हृदयगति रुकने के बाद उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पांचवें तल पर आइसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है और लगातार विशेषज्ञ निगरानी में इलाज जारी है।  पंडित छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य को लेकर काशी सहित देशभर के संगीत प्रेमियों, शिष्यों और प्रशंसकों में गहरी चिंता है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और पुनः सुरों की साधना में लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। रविवार सुबह बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे और पंडित जी का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पंडित जी पिछले छह महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। रक्त की कमी के कारण उन्हें पहले मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू प्रशासन ने उनके आगमन से पहले ही आपात तैयारियां पूरी कर ली थीं। आईएमएस निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने हृदय रोग, चेस्ट सहित सभी संबंधित विभागों के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा। पंडित जी को अस्पताल पहुंचते ही सीधे आइसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम चौबीसों घंटे उनकी देखरेख कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: