मुंबई : लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

मुंबई : लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा

  • चोटों के बावजूद सलमान ने पूरा किया ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला शेड्यूल

Salman-khan
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ़ अपने स्टारडम से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, बल्कि हर फिल्म में अपनी मेहनत और समर्पण से भी लोगों को प्रभावित करते हैं। इसी कड़ी में उनकी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल अब सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। शुरुआत से ही सुर्खियों में रही यह फिल्म, अब शूटिंग अपडेट की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल 45 दिनों तक चला और इस दौरान सलमान खान 15 दिनों तक शूटिंग में मौजूद रहे। बेहद कठिन परिस्थितियों—जहां तापमान महज़ 2–3 डिग्री था और ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही थी—के बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की। इस दौरान उन्हें चोटें भी आईं, लेकिन सलमान ने बिना रुके काम जारी रखा ताकि फिल्म की निरंतरता बनी रहे।


इंडस्ट्री सोर्स का कहना है, “सलमान और उनकी टीम ने लद्दाख की कठिनाइयों के बीच भी शूट पूरा किया। यह उनके काम के प्रति जुनून और समर्पण का सबूत है। अब दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है कि वह इस फिल्म में किस तरह का नया सरप्राइज़ लेकर आएंगे।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को अब अपने चोटिल शरीर को ठीक करने के लिए थोड़े समय की ज़रूरत है, क्योंकि लगभग एक हफ़्ते बाद फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू होने जा रहा है। सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट पूरी तरह हाई-ऑक्टेन कमर्शियल एंटरटेनर्स से भरी है। बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक पहले ही इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है। इसके अलावा, निर्देशक कबीर खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 में उनकी जोड़ी को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म एक बार फिर उसी तरह की इमोशनल स्टोरीटेलिंग पेश करेगी, जिसने दोनों की पिछली साझेदारी को यादगार बनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: