- भव्य दरबार सजा मां भवानी का, नवरात्रि में देवीमय होगा मंडी क्षेत्र, उमड़ेगी भक्तों की आस्था
- वस्त्रों और पारंपरिक अलंकरण से सुसज्जित द्वार भक्तों को आकर्षित करेंगे, मां भवानी के दरबार में भव्य सजावट की तैयारियां अंतिम चरण में
समिति और आयोजन की तैयारी
इस वर्ष नवरात्र महोत्सव का आयोजन राकेश राठौर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। आयोजन समिति में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी घनश्याम मेवाड़ा को दी गई है। साज-सज्जा की जिम्मेदारी मितेश गांधी और भगवती प्रसाद शर्मा संभालेंगे। मंदिर संरक्षक हरी प्रसाद तिवारी और भगवती प्रसाद राठौर की देखरेख में यह महोत्सव संपन्न होगा। वहीं मां जगदंबे के दरबार से सालों से मातारानी के सेवा करने वाले मोहन राठौर, मुन्ना राठौर, योगेश भाह, मनीष तिवारी, भगवान दास मकैरया, सुहागमल राठौर, महेश तिवारी, निर्मल पंवार सहित अन्य सहयोगी आयोजन को सफल और भव्य बनाने में जुटे हैं।
भक्तों में उत्साह और उमंग
नवरात्रि के अवसर पर मां भवानी के दरबार में भक्तों का विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन होने वाली आरती, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्त बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस बार मंडी क्षेत्र को देवीमय बनाने के लिए रोशनी और सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्रद्धालु मां भवानी के आशीर्वाद के लिए बड़ी आस्था और भक्ति भाव से दरबार पहुंचेंगे और नवरात्र के पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें