सीहोर : श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी का सफल समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 सितंबर 2025

सीहोर : श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी का सफल समापन

Satya-sai-university-sehore
सीहोर। श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय, सीहोर के स्कूल ऑफ डिजाइन द्वारा 15 से 20 सितम्बर तक आयोजित छह दिवसीय एक सप्ताहीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में हुआ। इस कार्यक्रम का विषय इंटीरियर डिज़ाइन में उभरते रुझान और नवाचार रहा, जिसने प्रतिभागी शिक्षकों और शोधकर्ताओं को इंटीरियर डिजाइन क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों एवं नवाचारों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन दिवस के प्रथम सत्र में वास्तुकार एवं इंटीरियर डिजाइनर राजेश कुमार बोरकर ने आधुनिक आंतरिक सज्जा में प्रकाश और ध्वनिकी विषय पर अपने व्यावहारिक अनुभवों और विशेषज्ञता से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इसके उपरांत आयोजित गतिविधि ने शिक्षकों को अपनी सीख को आत्मसात कर व्यावहारिक उपयोग की दृष्टि से गहराई प्रदान की। कार्यक्रम के वलैडिक्ट्री सत्र में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की तथा इस आयोजन को अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार का श्रेष्ठ उदाहरण बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षक समुदाय को न केवल ज्ञानवर्धक बनाएंगे बल्कि उन्हें शोधपरक और रचनात्मक शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, मुख्य समन्वयक डॉ. विकास पाटीदार तथा सह-समन्वयक आर्क. वलय भावसार सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुचि चौहान ने किया, जबकि अंत में  ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार आर्किटेक्ट वलय भावसार ने व्यक्त किया। यह अटल एफडीपी अपनी सार्थकता और उपयोगिता से प्रतिभागियों की शैक्षणिक एवं शोध यात्रा में एक सशक्त पड़ाव सिद्ध हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: