सीहोर : पुरस्कार वितरण के साथ हुआ रंगारंग अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 सितंबर 2025

सीहोर : पुरस्कार वितरण के साथ हुआ रंगारंग अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

Agrasen-jayanti-sehore
सीहोर। विगत 7 दिवस से अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था, शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतिम दिवस भव्य चल समारोह के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कंपनी सीहोर के रविंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि श्रीमती रेशम अग्रवाल जिला खाद्य अधिकारी के मुख्य अतिथि सतनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष रुक्मणी रोहिला अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने की।


इस अवसर पर जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता एवं अग्रवाल महिला मंडल की मोहिनी अग्रवाल ने बताया अग्रसेन जयंती महोत्सव में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हर वर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जयंती दिवस के दिन सभी को पुरस्कार दिए गए एवं जयंती के उपलक्ष्य में शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई समाज की प्रतिभाएं हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में सर्वाधिक अंक वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया वहीं विशिष्ट सेवा सम्मान स्वर्गीय  घनश्याम दास बिरला की स्मृति में समाज सेवा सम्मान 20 वां वर्ष  आयोजित श्रीमती मनोरमा मित्तल को अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा प्रदान किया गया सम्मान पत्र का वचन आशीष गुप्ता ने किया कार्यक्रम का संचालन विष्णु भारतया एवं भारत अग्रवाल ने किया एवं आभार अजय अग्रवाल ने व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: