- पर्यटन एवं होटल प्रबंधन में केरियर की असीमित संभावनाएं : डा. मुकेश तिवारी
इसके उद्घाटन समारोह में पूर्व डायरेक्टर मध्य प्रदेश टूरिज्म डॉ. एके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. शाहब अहमद ने बताया कि यह एफडीपी 8 से 13 सितंबर तक चलेगी इसका शीर्षक होटल और खानपान में तकनीकी उन्नयन और आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र के लिए मजबूत नींव रखना है। इसमें देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसर एवं शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन करा कर हिस्सा लिया, आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर विवेक शर्मा ने अपने दोनों सेशन में इस विषय के प्रमुख बिंदुओं पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। एआईसीटीई अटल और श्री सत्य साईं वि वि सीहोर का मुख्य उद्देश्य है कि होटल मैनेजमेंट एवं टूरिज़्म सेक्टर के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान करना एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में कुल सचिव डॉ हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय राठौर, सभी विभाग के प्राचार्य, शिक्षक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालक देश दीपक द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें