सीहोर : आवासीय खेल परिसर में किया गया खेल प्रशिक्षकों का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 सितंबर 2025

सीहोर : आवासीय खेल परिसर में किया गया खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

Sports-trainer-sehore
सीहोर। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर तैयार करने वालों की कमी शहर में नहीं है, विपरित परिस्थितयों में भी खिलाड़ियों को अभ्यास करने वाले ऐसे हमारे प्रशिक्षक है, जिनके कारण खेल प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। उक्त विचार शहर के आवासीय खेल परिसर में सीनियर फुटबाल खिलाड़ी आनंद उपाध्याय ने कहे। इस मौके पर क्रीडा भारती संगठन के तत्वाधान में दो दर्जन से अधिक खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र चंदेल, मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, अता उल्ला खान आदि ने अंकित गुप्ता, प्रभात मेवाड़ा, शैलेन्द्र चौहान, मनोज अहिरवार, महेन्द्र बाथम, लोकेश परमार, अरविन्द बकोरिया, विवेक, आयुषी पंसारी, रीता राठौर, सुमित शर्मा, आनंद, मंजू प्रजापति, चेतन मेवाड़ा, दीपक वैष्णव और संजय कर्मा आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: