सीहोर : उमरा एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति के विश्वास को ताज़ा करती : अमीर हसन सिद्दीकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

सीहोर : उमरा एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति के विश्वास को ताज़ा करती : अमीर हसन सिद्दीकी

Umra-yatra-sehore
सीहोर। उमरा एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति के विश्वास को ताज़ा करती है और उसे अपने जीवन में ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराती है। यह बात शहर के श्रीराधेश्याम कालोनी में उमरा के लिए जा रहे यात्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अमीर हसन सिद्दीकी ने कहे। इस मौके पर कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी, अलाउद्दीन खान, मोहन गोस्वामी, इकबाल खान, अर्जुन मेवाड़ा सहित अन्य ने पुष्प माला पहनाकर लईक उररहमान का स्वागत किया। शहरवासी लईक उररहमान 20 दिवसीय उमरा यात्रा करने मक्का मदीना सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ, जिन्हें परिजनों एवं मोहल्लेवासियों ने माला पहनाकर रुख्सत किया। लईक भाई उमरा यात्रा करने मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। परिजनों, रिश्तेदारों, एवं मोहल्लेवासियों ने रवाना किया। दिल्ली जाएंगे, जहां से हवाई जहाज से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। उन्होंने विशेष रूप से यात्रा की सफलता की दुआ दी। उन्होंने कहा कि उमरा हज यात्रा सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक सफर भी है, जो हर मुसलमान के जीवन में बदलाव लाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: